खेतड़ी पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित: पेयजल मुद्दे पर हंगामा ,जनप्रतिनिधि और अधिकारी हुये आमने-सामने
खेतड़ी क्षेत्र में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण,समाधान करवाने के लिए सरकार को भी भेजेंगे प्रस्ताव: प्रधान मनीषा गुर्जर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें सड़क, शिक्षा, पेयजल और अन्य समस्याएं शामिल थीं। गाडराटा सरपंच ने टूटी पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत का प्रस्ताव रखा, जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से निजात मिल सके। बड़ाउ सरपंच जितेंद्र चावरिया ने पाइप लाइन लिकीज होने से जगह-जगह रोड टूटी होने का मुद्दा उठाया, जिससे यातायात और पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है।
देवता सरपंच रघुवीर सिंह ने पीएचडी विभाग द्वारा 2 साल से बनी टंकी में अभी तक पानी नहीं डाला गया, जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत समिति सदस्य नोरंग लाल सैनी ने सरदारपुरा में स्कूल की टूटी छत का मुद्दा उठाया, जिससे विद्यार्थियों को बारिश के समय में परेशानी हो रही है।इसके अलावा, नोरंग लाल सैनी ने जल जीवन मिशन के तहत बबाई ग्राम पंचायत की ढाणियों में पाइपलाइन डलवाने और बबाई बाईपास पर पानी की पाइप लाइन डलवा कर कनेक्शन करवाने का मुद्दा भी उठाया। खाखी जोड़ी में शहीद की मूर्ति से मामराज की ढाणी तक नई सड़क बनाने का प्रस्ताव रखा गया, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी।
गोठड़ा सरपंच सरती देवी ने भरगड़ान की ढाणी में उच्च जलाशय बनाने का प्रस्ताव दिया, जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से निजात मिल सके। पंचायत समिति सदस्य नीरज मान ने गोरीर गांव में लगाए गए सौर ऊर्जा प्लांट का मुद्दा उठाया, जिसे या तो चालू किया जाए या फिर दानदाता को वापस जमीन दी जाए।पंचायत समिति सदस्य नरेश बड़ाउ ने रामनगर और बड़ाउ को बाबई अयन कार्यालय में रखने की मांग की और रामनगर से सांकड़ा रोड का जगह-जगह टूटी होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने विभाग को प्रस्ताव बनाने की मांग की और कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाते हैं, जिससे आम जनता का काम नहीं हो पा रहा है। नरेश बड़ाउ ने साधारण सभा की बैठक प्रत्येक महीने में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा, जिससे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके।बैठक में प्रधान ने भी माना की खेतड़ी क्षेत्र में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण प्रधान ने कहा पानी की समस्या का समाधान करवाने के लिए सरकार को भी भेजेंगे प्रस्ताव।
साधारण सभा की बैठक में तीखी बहस, जनप्रतिनिधि और अधिकारी आमने-सामने
साधारण सभा की बैठक में जनप्रतिनिधि और अधिकारी आमने-सामने हो गए, जिसमें तीखी बहस देखने को मिली। जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि पीएचडी विभाग और एलएनटी कंपनी के अधिकारी जनता के कामों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और सही समय पर काम नहीं हो रहे हैं। दोनों पक्ष एक दूसरे का नाम लेकर पल्ला झाड़ते रहते हैं। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों से जवाबदेही की मांग की। वहीं, अधिकारियों ने अपने बचाव में तर्क दिए और कहा कि वे जनता के हित में काम कर रहे हैं।
बैठक में सीनियर अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जनप्रतिनिधियों में रोष
साधारण सभा की बैठक में विभागों के सीनियर अधिकारी नहीं आने से जनप्रतिनिधियों में रोष देखा गया। जनप्रतिनिधियों ने साधारण सभा की बैठक में सीनियर अधिकारियों को बुलाने की मांग की और कहा कि सीनियर अधिकारी नहीं आने से उनके द्वारा साधारण सभा में उठाए गए पुराने मुद्दों का जवाब नहीं मिलता है। विकास अधिकारी महादेव काजला ने साधारण सभा में उठाए गए मुद्दों पर अधिकारियों को 15 दिवस में समाधान करने एवं जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों के कामकाज की जानकारी दें और समस्याओं का समाधान करने के लिए काम करें।
बैठक में तहसीलदार दिखे सख्त,दीये निर्देश
तहसीलदार सुनील कुमार साधारण सभा की बैठक में सख्त निर्देश देते हुए दिखाई दिए। पेयजल संबंधित मुद्दों पर पीएचडी विभाग के अधिकारियों की एक जैसी प्रतिक्रिया से वे खफा थे। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे जनप्रतिनिधियों की समस्याएं सुनें और जनता के बीच जाकर उनका समाधान करें। तहसीलदार ने कहा कि अगर उपखंड क्षेत्र में कहीं भी पाइप लीकेज दिखता है, तो अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें और जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए काम करें।
यह रहे मौजूद
साधारण सभा की बैठक में विकास अधिकारी महादेव सिंह काजला, तहसीलदार सुनील कुमार, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सुरोलिया, बीसीएमओ हरीश यादव, पंचायत समिति सदस्य पूनम गुर्जर एव नरेश बड़ाउ , सरपंच प्रकाश अवाना, नंगली सरपंच संदीप सिंह, एसआई बनवारी लाल ,बड़ाउ सरपंच जितेंद्र चावरिया, पंचायत समिति सदस्य श्रवण दत्त नारनोलिया,एवं नोरंग लाल सैनी, नीरज मान,हरिराम गोठड़ा, सुभाष तातीजा, शंकर बीलवा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।