[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाइक के परखच्चे उड़े, युवक की मौत:10 मीटर तक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

बाइक के परखच्चे उड़े, युवक की मौत:10 मीटर तक

बाइक के परखच्चे उड़े, युवक की मौत:10 मीटर तक

सादुलपुर : सादुलपुर में सादुलपुर-सिधमुख सड़क मार्ग पर रविवार सुबह 7 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। किशनपुरा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और धर्मवीर (34) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसके दोनों पैर कट गए और वह सड़क पर करीब 10 मीटर तक घसीटता चला गया।

धर्मवीर बिंजवास गांव का रहने वाला था और बीकानेर में प्राइवेट नौकरी करता था। वह दो दिन पहले ही गांव आया था। रविवार सुबह करीब 7 बजे वह राजगढ़ से सिधमुख रिश्तेदारों से मिलने के लिए निकला था। लेकिन किशनपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

घटना की सूचना पर थाना अधिकारी राजेश सिहाग मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को राजकीय रेफरल अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles