मातृशक्ति आयाम द्वारा रामोत्सव श्रद्धा भाव से मनाया गया
मातृशक्ति आयाम द्वारा रामोत्सव श्रद्धा भाव से मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : विश्व हिंदू परिषद के तहत नवलगढ़ प्रखंड में विभिन्न स्थानों पर रामोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मातृशक्ति आयाम द्वारा नागरपुरा बालाजी मंदिर प्रांगण में एक भावपूर्ण रामोत्सव मनाया गया।
इस पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखण्ड मंत्री सुरेश कुमावत ने बताया कि मातृशक्ति संयोजिका अनिता कुमावत के नेतृत्व में महिलाओं ने मंदिर में दीपक जलाकर भगवान श्री राम की आरती उतारी और सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिससे वातावरण श्रद्धा और भक्ति से भर गया।
उत्सव के दौरान महिलाओं ने भजन प्रस्तुत किए और भगवान श्री राम के जयकारे लगाए, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। महिलाओं के इस धार्मिक उत्साह ने रामोत्सव को और भी विशेष बना दिया।
इस कार्यक्रम में मातृशक्ति संयोजिका अनिता कुमावत, मुन्नी कुमावत, ममता, रेखा, सुमन, कुसुम लता जांगिड़, मीरा कुमावत, मुखली कुमावत, पिंकी जांगिड़, सुनीता जांगिड़, कविता जांगिड़, छोटी देवी, संजू जांगिड़, मीना जांगिड़, सरला शर्मा, गीता कुमावत, संतोष सैनी, सीफू सैनी, चित्रांशी कारगवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
कार्यक्रम के अंत में भगवान श्री राम के प्रति कृतज्ञता और समर्पण के भाव से सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं ।