[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

समाजसेवी सेकसरिया का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

समाजसेवी सेकसरिया का किया सम्मान

समाजसेवी सेकसरिया का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : वयोवृद्ध समाजसेवी और नवलगढ़ व्यापार मण्डल के प्रमुख व्यापारी बजरंग लाल सेकसरिया का 88वां जन्मदिन विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों द्वारा श्रद्धा पूर्वक सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें पुष्प माला व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे समाज में उनके योगदान की सराहना की गई।

जन्मदिन के इस पावन अवसर पर हिंदू रीति-रिवाज, सनातनी परंपरा और सामाजिक समरसता के साथ इसे मनाने का विशेष प्रयास किया गया। इस समारोह में केक काटने की बजाय तिलकार्चन और मिठाई वितरण की परंपरागत विधि अपनाई गई, जिसमें सभी ने मिलकर उनके शतायु होने की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच के जिला संरक्षक रामकुमार सिंह राठौड़, नगर अध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाल, विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया, प्रखण्ड उपाध्यक्ष लक्ष्मण स्वामी, प्रखण्ड मंत्री सुरेश कुमावत, मेजर डीपी शर्मा, स्काउट गाइड संघ के अध्यक्ष मुरली मनोहर चोबदार, फूलचंद सैनी, और श्यामसुंदर सेकसरिया सहित कई समाजसेवी और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी ने समाज सेवा के प्रति बजरंग लाल सेकसरिया के निरंतर प्रयासों और योगदान की सराहना की और उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं ।

Related Articles