31 मार्च 2027 तक सेवानिवृत होंने वाले राज्य कार्मिक बीमा व जीपीएफ पासबुक अपलोड करें
31 मार्च 2027 तक सेवानिवृत होंने वाले राज्य कार्मिक बीमा व जीपीएफ पासबुक अपलोड करें
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिले के ऐसे राज्य कार्मिक जो 31 मार्च 2027 तक सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं, उनके जीपीएफ एवं बीमा के खातों को अपडेट किया जाना हैं। सहायक निदेशक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यरत ऐसे सभी कार्मिकों की जीपीएफ एवं बीमा की पासबुक 3 दिवस में आवश्यक रूप से एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड करावें ताकि कार्मिकों के जीपीएफ एवं बीमा के खाते अपडेट किया जाकर समय पर पूर्ण भुगतान की कार्रवाई की जा सके।