बिजली लाइन का काम करने आए मजदूर की मौत:जसरापुर में पानी का टैंक भरते समय 11 केवी लाइन की चपेट में आया यूपी का युवक
बिजली लाइन का काम करने आए मजदूर की मौत:जसरापुर में पानी का टैंक भरते समय 11 केवी लाइन की चपेट में आया यूपी का युवक

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर पंचायत की गुर्जरो की ढाणी में बिजली की हाई वोल्टेज लाइन से करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के चतरपुर जिला फतेहपुर निवासी दर्शन कुमार (26) पुत्र बाला प्रसाद के रूप में हुई है। दर्शन कुमार जसरापुर में बड़ी बिजली लाइन का काम करने के लिए आया था। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे वह पानी का टैंकर भर रहा था। इसी दौरान वह 11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह नीचे गिर पड़ा।
आसपास काम कर रहे लोगों ने तुरंत उसे सिंघाना के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दर्शन कुमार दिल्ली जा रही बड़ी लाइन पर मजदूरी का काम करता था। वह 28 मार्च को अपने गांव से यहां आया था। मृतक शादीशुदा था, लेकिन उसके कोई संतान नहीं थी।
घटना की सूचना पर खेतड़ीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में रखवाया। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। थानाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।