[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में 10 हजार के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी:बबलू शूटर को किठाना से पकड़ा, हत्या और लूट के कई मामलों में था वांछित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में 10 हजार के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी:बबलू शूटर को किठाना से पकड़ा, हत्या और लूट के कई मामलों में था वांछित

चिड़ावा में 10 हजार के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी:बबलू शूटर को किठाना से पकड़ा, हत्या और लूट के कई मामलों में था वांछित

चिड़ावा : झुंझुनू जिले के चिड़ावा क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश सौरभ उर्फ बबलू शूटर को किठाना से गिरफ्तार किया है। पुलिस को पिछले छह महीने से इस कुख्यात अपराधी की तलाश थी। बबलू शूटर पर हत्या, लूट, रंगदारी और अवैध हथियार रखने के कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस अपराधी को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया था। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने उसे धर दबोचा।

चिड़ावा सीआई आशाराम गुर्जर के अनुसार, बबलू की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध की घटनाओं में कमी आएगी। पुलिस अपराध पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्र में शांति का माहौल बनेगा। पुलिस अब बबलू से पूछताछ कर उसके अन्य सहयोगियों और आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। इस गिरफ्तारी से कई अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है।

Related Articles