[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

थाने के उद्घाटन में आईजी और कांग्रेस विधायक में नोकझोंक:वीरेंद्र सिंह IG से बोले- आप फीता काटिए, यह कौन?; भाजपा नेता से फीता कटवाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

थाने के उद्घाटन में आईजी और कांग्रेस विधायक में नोकझोंक:वीरेंद्र सिंह IG से बोले- आप फीता काटिए, यह कौन?; भाजपा नेता से फीता कटवाया

थाने के उद्घाटन में आईजी और कांग्रेस विधायक में नोकझोंक:वीरेंद्र सिंह IG से बोले- आप फीता काटिए, यह कौन?; भाजपा नेता से फीता कटवाया

खाटूश्यामजी : सीकर के खाटूश्यामजी सदर थाने के उद्घाटन में आईजी अजयपाल लांबा और कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह में कहासुनी हो गई। विवाद फीता काटने को लेकर हुआ। आईजी ने भाजपा प्रत्याशी रहे गजानंद कुमावत के हाथ में कैंची दे दी। विरोध करते हुए विधायक ने कैंची छीन ली और आईजी को फीता काटने के लिए कहा। इस बीच गजानंद कुमावत ने फीटा काट दिया। नाराज विधायक ने समर्थकों के साथ थाने के बाहर नारेबाजी की। इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आईजी और विधायक में बहस होती नजर आ रही है।

पहले चार फोटो में देखिए पूरा घटनाक्रम…

1. आईजी अजयपाल लांबा दांतारामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी रहे गजानंद कुमावत को फीता काटने के लिए कैंची देते हुए।

2. दांतारामगढ़ से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह गजानंद कुमावत से वापस कैंची लेते हुए।

3. कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह ने कैंची लेकर आईजी को फीता काटने के लिए कहा।

4. आईजी और कांग्रेस विधायक में विवाद हुआ। भाजपा नेता ने फीता काट दिया।

थाने के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे आईजी

आईजी अजयपाल लांबा मंगलवार को दोपहर 12 बजे खाटूश्यामजी सदर थाने के उद्घाटन कार्यक्रम में गए थे। कार्यक्रम में सीकर एसपी भुवन भूषण यादव भी मौजूद थे।

आईजी और विधायक के बीच भाजपा नेता खड़े थे। इस दौरान आईजी फीता काटने की कैंची भाजपा नेता के हाथ में पकड़ा देते हैं। अचानक विधायक उनके हाथ से कैंची छीन लेते हैं और कुमावत की ओर इशारा करते हुए कहते हैं- ये कौन है? मैं विधायक हूं, फीता आप (आईजी) काटिए या एसपी साहब को दीजिए।

आईजी कहते हैं फीता आप काट दीजिए, मैं नहीं काटूंगा। मेरा काम नहीं है ये…. कुमावत कहते हैं- कौन से क्या मतलब है मैं जनप्रतिनिधि हूं, समाजसेवी हूं। इसके बाद गजानंद कुमावत फीता काटकर अंदर चले गए।

विधायक बोले- मैं प्रोटोकॉल में आईजी से बड़ा

पूरे घटनाक्रम को लेकर विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि 2014 से देश के अंदर एक अघोषित आपातकाल लगा हुआ है। जीते हुए जनप्रतिनिधि जनता की भावना उठाना चाहते हैं, उनका गला घोंटने का काम यह सरकार कर रही है। आज मुझे यहां आमंत्रित किया गया। कौन है गजानंद कुमावत? क्षेत्र में इस नाम के कितने आदमी होंगे। विधायक प्रत्याशी तो 14 और है।

SHO कैलाश यादव ने ही मुझे कहा था कि डिपार्टमेंट आपको बुलाना चाहता है। यहां आने के बाद मैंने बाहर खड़े होकर आईजी का इंतजार किया, जबकि प्रोटोकॉल में मैं उनसे बड़ा हूं। विधायक का पद प्रोटोकॉल में आईजी और एसपी से बड़ा होता है। इसके बावजूद मैंने उन्हें रिसीव किया।

वहीं भाजपा प्रत्याशी गजानंद कुमावत ने कहा कि फीता काटने के लिए आईजी ने दोनों को कहा था। इसी बात पर उन्होंने विरोध किया।

जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने कहा-

जब भी किसी बिल्डिंग का उद्घाटन होता है तो स्थानीय जनप्रतिनिधि से ही फीता कटवाया जाता है। आज भी जब उद्घाटन हो रहा था, तो जनप्रतिनिधियों की ओर से डिमांड की गई कि वह फीता मैं काटू, लेकिन मैंने उसके लिए मना कर दिया।

नाराज विधायक वीरेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी की।
नाराज विधायक वीरेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी की।

Related Articles