टीन शेड तोड़कर गैस एजेंसी में घुसे चोर:अलमारी में रखे 45 हजार रुपए ले गए बदमाश, न्यू मार्केट की घटना
टीन शेड तोड़कर गैस एजेंसी में घुसे चोर:अलमारी में रखे 45 हजार रुपए ले गए बदमाश, न्यू मार्केट की घटना

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही वारदातों से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात चोरों ने खेतड़ीनगर न्यू मार्केट स्थित कॉपर कल्याण ट्रस्ट की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान की छत की सीमेंट टिन तोड़कर अंदर घुसकर अलमारी में रखे करीब 45 हजार रुपए नगद चुरा लिए।
कॉपर कल्याण ट्रस्ट केसीसी प्रोजेक्ट से जुड़ा है और इंडियन गैस सिलेंडर की सप्लाई का कार्य करता है। चोरी की घटना का पता मंगलवार सुबह दुकान खोलने पर ट्रस्ट के कर्मचारियों को चला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू की।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। बार-बार रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। थानाधिकारी विजय चंदेल ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।