सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो-वीडियो डालना पड़ा भारी:नीमकाथाना की सदर पुलिस में किया गिरफ्तार, दहशत फैलाने का आरोप
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो-वीडियो डालना पड़ा भारी:नीमकाथाना की सदर पुलिस में किया गिरफ्तार, दहशत फैलाने का आरोप

नीमकाथाना : नीमकाथाना सदर पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गणेश्वर निवासी अशोक कुमार (23) के रूप में हुई है। जयपुर रेंज के आईजी अजयपाल लाम्बा और सीकर एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। नीमकाथाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा और सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम ने यह कार्रवाई की।
सीआई राजेश डूडी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को 29 मार्च 2025 को गिरफ्तार किया। उस पर क्षेत्र में दहशत फैलाने और शांति भंग करने का प्रयास करने का आरोप है। आरोपी के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में विशेष अभियान जारी है। साइबर सेल और विशेष टीम की निगरानी में है। भविष्य में भी सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।