[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नोजा शक्ति स्कूल की बालिका प्रीति मीणा को मिली स्कूटी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नोजा शक्ति स्कूल की बालिका प्रीति मीणा को मिली स्कूटी

नोजा शक्ति स्कूल की बालिका प्रीति मीणा को मिली स्कूटी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

भगेरा : नोजा शक्ति स्कूल की छात्रा तोगड़ा खुर्द निवासी प्रीति मीणा को राज्य सरकार की कालीबाई भील स्कूटी योजना के अंतर्गत स्कूटी प्रदान की गई। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रा प्रीति मीणा का पूरे श्रद्धा और सम्मान के साथ स्वागत किया गया।

समारोह की शुरुआत विद्यालय की अध्यापिका सुनिता सिहाग द्वारा छात्रा प्रीति मीणा को माला पहनाकर स्वागत करने से हुई। इसके बाद कार्यक्रम में पूर्व सरपंच रोहिताश जीनागल, सूबेदार नत्थूसिंह मोकावत, सूबेदार मनोज कसाना, नागरमल धाबाई, कुरडाराम कसाना, सीताराम कसाना, राकेश भगेरिया, राजेश चोटिया, प्रहलाद राय टेलर और विद्यालय कर्मचारियों ने भी छात्रा का माला पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक घनश्याम टेलर और प्रधानाध्यापिका पूजा टेलर ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्रा प्रीति मीणा के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि प्रीति के कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है और यह अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्वरूप होगी।

मंच संचालन हिंदी शिक्षक दलीप चौधरी ने किया। इस अवसर पर बच्चों को मिठाइयां भी वितरित की गईं, जिससे समारोह का वातावरण और भी उत्साहपूर्ण बन गया।

इस सम्मान समारोह ने न केवल प्रीति मीणा के प्रयासों की सराहना की, बल्कि शिक्षा और मेहनत के महत्व को भी उजागर किया। सभी ने इस उपलब्धि पर प्रीति को शुभकामनाएं दीं और उसकी आगे की पढ़ाई और जीवन के लिए सफलता की कामना की।

Related Articles