सरदारशहर में जर्जर बिजली खंभों से आमजन परेशान:आमजन को सता रहा हादसे का डर, विभाग बोला-जल्द बदलेंगे
सरदारशहर में जर्जर बिजली खंभों से आमजन परेशान:आमजन को सता रहा हादसे का डर, विभाग बोला-जल्द बदलेंगे

सरदारशहर : सरदारशहर के वार्ड नंबर 12 में बिजली के खंभों की स्थिति गंभीर हो गई है। रामदेव जी के मंदिर के सामने बाणिदा बास वाली गली में 16 बिजली के खंभे जर्जर हालत में हैं। कई खंभों की लोहे की पत्तियां सड़ चुकी हैं। विभाग ने कुछ खंभों के पास सीमेंट के पोल लगाकर तारें कस दी हैं। खतरनाक स्थिति वाले खंभे कई जगहों पर हैं। इनमें गणपत राम छगनलाल ढल्ला के मकान के आगे, रतन लाल दूगड़ के मकान के सामने और बाणिदाबास पंचायत के पास प्रमुख हैं। रामदेव जी बाबा के मंदिर के सामने, मूणती कूई के सामने और सोहनलाल दर्जी के मकान के किनारे भी जर्जर खंभे मौजूद हैं।
स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग को पहले भी लिखित शिकायत की थी। कार्रवाई न होने पर अब उपखंड अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त और जोधपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता को विज्ञापन दिए गए हैं। जर्जर खंभों के फोटो भी साथ में भेजे गए हैं।
एडवोकेट मानक चंद भाटी के अनुसार तीन महीने पहले एक गाय की मौत हुई थी। बरसात के समय मनीष नाम के व्यक्ति करंट की चपेट में आने से घायल हो गया था। कई जानवरों की मौत भी लोहे के पोल की वजह से हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि जल्द कार्रवाई नहीं होने पर वे बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता एमके गोयल ने आश्वासन दिया है कि नगर परिषद क्षेत्र में सभी जर्जर पोल जल्द ही बदल दिए जाएंगे।