संजीव कुमार सिंह ने संभाला एचसीएल सीएमडी का पद, सिंह के सीएमडी बनने पर केसीसी कर्मचारी व अधिकारियों में खुशी का माहौल
संजीव कुमार सिंह ने संभाला एचसीएल सीएमडी का पद, सिंह के सीएमडी बनने पर केसीसी कर्मचारी व अधिकारियों में खुशी का माहौल

खेतड़ीनगर : हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के डायरेक्टर माइंनिग के पद पर कार्यरत संजीव कुमार सिंह ने एचसीएल कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यभार संभाला। संजीव कुमार सिंह से पहले घनश्याम शर्मा अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। संजीव कुमार सिंह ने 21 मार्च को सीएमडी का पद ग्रहण किया। संजीव कुमार सिंह 26 मार्च 2022 से हिंदुस्तान कॉपर में निदेशक (खनन) के पद पर कार्यरत थे और उन्होंने 1 जुलाई 2024 से 8 मार्च 2025 तक निदेशक (संचालन) का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था। सिंह 6 अगस्त 2024 से छत्तीसगढ़ कॉपर के बोर्ड में निदेशक भी हैं। संजीव कुमार सिंह ने इंडियन स्कूल ऑफ माइंस, धनबाद से ओपन कास्ट माइनिंग में बी.टेक और एम.टेक की डिग्री प्राप्त की, तथा बीआईटी मेसरा, रांची से वित्त में एमबीए किया है। उन्होंने 1987 में सीएमपीडीआईएल में अपना करियर शुरू किया। 2008 में एनटीपीसी में माइन प्लानिंग एंड डिजाइन के प्रमुख के रूप में शामिल हुए। सिंह को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में 38 वर्षों से अधिक समय तक माइन प्लानिंग, परियोजना मूल्यांकन, वैधानिक मंजूरी और वित्तीय मूल्यांकन में व्यापक अनुभव है। हिंदुस्तान कॉपर में शामिल होने से पहले, वे एनटीपीसी में महाप्रबंधक (कोयला खनन) थे और उन्होंने फरवरी 2016 में भारत-ऑस्ट्रेलिया ऊर्जा सुरक्षा वार्ता सहित अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा वार्ता में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। संजीव कुमार सिंह के सीएमडी बनने पर केसीसी प्रोजेक्ट के अधिकारी व कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।