[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शेखावाटी में नहर की मांग पर 449 दिन से धरना:बोले- पानी की कमी से किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शेखावाटी में नहर की मांग पर 449 दिन से धरना:बोले- पानी की कमी से किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ी

शेखावाटी में नहर की मांग पर 449 दिन से धरना:बोले- पानी की कमी से किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ी

चिड़ावा : चिड़ावा के सिंघाना सड़क मार्ग पर लालचौक बस स्टैंड पर किसान सभा के बैनर तले नहर की मांग को लेकर धरना जारी है। किसान सभा की महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा सुनीता साईं पंवार की अध्यक्षता में यह धरना 449वें दिन भी चला। तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चाहर क्रमिक अनशन पर बैठे हैं।

डेढ़ साल से नहर के लिए किसान सरकार के साथ संघर्ष कर रहे हैं। शेखावाटी में पानी की कमी से सिंचाई प्रभावित हुई है। इससे क्षेत्र का आर्थिक विकास रुक गया है। पानी की समस्या से शिक्षा भी प्रभावित हुई है। धरने पर मौजूद युवा विद्यार्थी अमित और मोहित ने बताया कि वे डॉक्टर बनना चाहते थे। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण जीएनएम करना पड़ा। क्षेत्र के 90 प्रतिशत छात्र फीस की व्यवस्था न होने से पिछड़ रहे हैं। भ्रष्टाचार के कारण प्रतिभाशाली गरीब छात्रों को नुकसान हो रहा है।

धरने में नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, तहसील सचिव ताराचंद तानाण, कोषाध्यक्ष महेश चाहर समेत कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। आंदोलनकारियों का कहना है कि नहर की व्यवस्था होने से ही क्षेत्र की समस्याएं दूर होंगी।

Related Articles