ड्रेस-बैग-किताबों के 1000 देने की घोषणा, 800 ही दे रहे:जुलाई में पेश बजट में छात्रों के लिए की थी घोषणा
ड्रेस-बैग-किताबों के 1000 देने की घोषणा, 800 ही दे रहे:जुलाई में पेश बजट में छात्रों के लिए की थी घोषणा
जयपुर : पिछले साल जुलाई में पेश बजट में सरकार ने स्कूल बैग, किताबें तथा यूनिफॉर्म के लिए कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यार्थियों और 9वीं से 12वीं तक का बालिकाओं को एक हजार रुपए प्रतिवर्ष देने की घोषणा की गई थी। लेकिन शिक्षा विभाग ने इस राशि में 200 रुपए की कटौती कर दी है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से 800 रुपए ही विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। इसको लेकर सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर बजट घोषणा के बावजूद 200 रुपए की कटौती क्यों की गई। परिषद की ओर से 800 रुपए की राशि विद्यार्थियों के जनाधार से लिंक बैंक खाते में यह राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना का शुभारंभ 28 मार्च को होगा।
इस योजना से करीब 70 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। परिषद की ओर से 19 मार्च को निकाले गए आदेश में बजट घोषणा और राशि का भी उल्लेख है। आदेश में अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 100 प्रतिशत विद्यार्थियों के शाला दर्पण पोर्टल पर जनाधार अधिप्रमाणित कराए जाएं, ताकि डीबीटी से विद्यार्थियों के जनाधार अधिप्रमाणित लिंक बैंक खाते में यह राशि ट्रांसफर की जा सके।
बजट में किताब शामिल, आदेश में उल्लेख नहीं
बजट घोषणा में यूनिफॉर्म, किताबें व बैग के लिए 1000 रुपए प्रतिवर्ष देने की घोषणा की गई थी, लेकिन परिषद की ओर से जारी आदेश में यूनिफॉर्म (सिलाई सहित) और स्कूल बैग का ही उल्लेख है। सरकारी स्कूलों में बच्चों को पहले से ही किताबें फ्री मिल रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि किताबों के पेटे शायद 200 रुपए की कटौती की गई है, लेकिन विभाग ने कटौती को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है।