कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक में कार्यकर्ताओं का विरोध:जिलाध्यक्ष पर अनदेखी के लगाए आरोप, विधायकों ने दी मासिक बैठकों की गारंटी
कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक में कार्यकर्ताओं का विरोध:जिलाध्यक्ष पर अनदेखी के लगाए आरोप, विधायकों ने दी मासिक बैठकों की गारंटी

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं और जिलाध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। फतेहपुरिया गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष इंद्राज खीचड़ पर क्षेत्र में सक्रिय नहीं रहने का आरोप लगाया।
कार्यकर्ता फारूख भुट्टा ने कहा कि स्थानीय पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वे किसी भी समय अपनी समस्याएं लेकर पदाधिकारियों से मिल सकते हैं।
विधायक बोले- हर महीने होगी बैठक
विधायक मनोज मेघवाल ने क्षेत्र में नियमित बैठकों का वादा किया। उन्होंने कहा कि शहरी और देहाती क्षेत्रों में हर महीने ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा बैठकें आयोजित की जाएंगी। विधायक पूसाराम गोदारा ने बूथ स्तर तक पहुंच बनाने और महिलाओं व युवाओं को जोड़ने पर जोर दिया।
ब्लॉक कार्यालय रोजाना खोलने की मांग
प्रभारी दिनेश कस्वां ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताते हुए पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा के निर्देश पर हर महीने ब्लॉक स्तर की बैठकों का आश्वासन दिया। कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कार्यालयों को रोजाना खोलने और बीदासर व कातर क्षेत्र में अधिक कार्यक्रम आयोजित करने की मांग भी रखी।
इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तोदी, शहर अध्यक्ष रामावतार मंगलहारा, दीवान सिंह भानीसरिया, पूर्व प्रधान गणेश ढाका, नरेन्द्र बेनीवाल, मेहाराज उल हसन, उपसभापति अमित मारोठिया, बजरंग सेन, मुकुल मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति के रामकरण गुलेरिया, रामजीलाल शर्मा, कन्हैयालाल माली, मदनलाल सोनी, विद्याधर बेनीवाल, नरसाराम फलवाड़िया, विजय बटेसर, मनोज मित्तल, हितेष जाखड़, दिनेश पीपलवा, एडवोकेट सलीम खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।