जिला स्तरीय जनसुनवाई में आई 51 शिकायत:कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश, सीएस ने की वीसी से समीक्षा
जिला स्तरीय जनसुनवाई में आई 51 शिकायत:कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश, सीएस ने की वीसी से समीक्षा

चूरू : चूरू में डीओआईटी वीसी सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले भर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में कुल 51 शिकायतें सामने आईं। इनमें आयुष्मान आरोग्य योजना, आस्था योजना और खाद्य सुरक्षा योजना में पंजीकरण से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं।
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसुनवाई की समीक्षा की। कलेक्टर सुराणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार जनसुनवाई को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागों से जुड़े मामलों की निगरानी करें और समयबद्ध तरीके से समाधान करें।
जनसुनवाई में कुल 51 शिकायतें सामने आईं। इनमें आयुष्मान आरोग्य योजना, आस्था योजना और खाद्य सुरक्षा योजना में पंजीकरण से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं। ढाणियों में पेयजल कनेक्शन, राजास में जलापूर्ति की समस्या, फसल कटाई से जुड़े मुद्दे और जोहड़ पायतन भूमि में अतिक्रमण की शिकायतें भी दर्ज की गईं।
अन्य प्रमुख मामलों में रास्ते के विवाद, मोरथल में गोचर भूमि पर अतिक्रमण, स्वच्छता, जल भराव और पट्टे बनवाने की समस्याएं थीं। डेयरी बूथ के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र, बिजली के क्षतिग्रस्त खंभे, चूरू शहर में शौचालय निर्माण और पुजारियों के नाम रजिस्टर में दर्ज करने के मामले भी सामने आए।
कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राप्त शिकायतों की उचित जांच करें और आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि विभागीय कार्यों में समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए।