बदमाशों ने व्यापारी की कार को टक्कर मारकर फैलाई दहशत:सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस को दे रहे चुनौती
बदमाशों ने व्यापारी की कार को टक्कर मारकर फैलाई दहशत:सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस को दे रहे चुनौती

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बुधवार शाम वारिसपुरा रेलवे फाटक पर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें बदमाशों ने एक कारोबारी की कार को कैंपर गाड़ी से कई बार टक्कर मारकर दहशत फैलाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है।
यह पूरी घटना बुधवार शाम करीब 6 बजे की है, जब कारोबारी पंकज अपनी स्विफ्ट डिजायर कार को वारिसपुरा फाटक के पास खड़ी कर सब्जी लेने दुकान पर गए थे। इसी दौरान समसपुर की ओर से आए बदमाशों ने बिना नंबर प्लेट की कैंपर गाड़ी से उनकी कार को आठ बार टक्कर मारी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पास की दीवार और खंभे के बीच में फंस गई। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। इस मामले फिरौती मांगने की बात भी सामने आई है।
एक महीने से मिल रही थी फिरौती की धमकी
पीड़ित कारोबारी पंकज और उनके साझेदार बबलू झुंझुनू के देरवाला गांव के रहने वाले हैं। वे ज्वेलरी और पिग फार्म का कारोबार करते हैं। पंकज ने बताया कि पिछले एक महीने से सोनू, राहुल कालेर, अंकित मोटसरा और हितेश मील सहित अन्य बदमाश 50 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे। उन्होंने कई बार धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा।
बदमाशों ने व्यापारी की कार को टक्कर मारकर फैलाई दहशत:सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया; लोग बोले-डर का माहौल बना रहे
पंकज ने बताया- बदमाशों का इरादा मुझे जान से मारने का था। मैं गाड़ी से बाहर था, इसलिए बच गया। लेकिन जिस तरह से उन्होंने मेरी कार को निशाना बनाया, उससे साफ जाहिर होता है कि वे मुझे नुकसान पहुंचाना चाहते थे।
पुलिस अब तक खाली हाथ
घटना के करीब आधे घंटे बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जबकि टक्कर मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से व्यापारी और आमजन दहशत में हैं। वारिसपुरा रोड फाटक पर हुई इस घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द बदमाशों