शीतलाष्टमी पर मंदिरों में उमड़ी भीड़:महिलाओं ने माता को ठंडे पकवानों का लगाया भोग, बच्चों और परिवार के मंगल की कामना
शीतलाष्टमी पर मंदिरों में उमड़ी भीड़:महिलाओं ने माता को ठंडे पकवानों का लगाया भोग, बच्चों और परिवार के मंगल की कामना

सादुलपुर : सादुलपुर के महाराणा प्रताप चौक स्थित शीतला माता मंदिर में शीतलाष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह 5 बजे से ही मंदिर में भक्तों का आना शुरू हो गया। शहर और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचे।

श्रद्धालुओं ने बासेड़ा मेले में अपने बच्चों और परिवार की मंगल कामना के लिए प्रसाद अर्पित किया। मंदिर कमेटी के अनुसार माता को प्रसाद चढ़ाने से बच्चों को चेचक रोग और फोड़े-फुंसियों से सुरक्षा मिलती है। भीड़ को देखते हुए पुलिस की टीम मौके पर तैनात रही और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। शीतलाष्टमी का पर्व साल में चार बार मनाया जाता है। यह चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ और आषाढ़ की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को आता है। परंपरा के अनुसार इस दिन शीतल जल और बासी भोजन का भोग लगाया जाता है।