नवलगढ़ ढेढ़ाणा जोहड़ में ड्रेनेज के निस्तारण की एनओसी जारी
नवलगढ़ ढेढ़ाणा जोहड़ में ड्रेनेज के निस्तारण की एनओसी जारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारी
नवलगढ़ : जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने नवलगढ़ कृषि उपज मंडी के पास ढेढ़ाणा जोहड़ में ड्रेनेज के पानी का निस्तारण करने की एनओसी जारी की है। जिला कलक्टर कार्यालय झुंझुनूं द्वारा मंगलवार को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया। उपखंड अधिकारी नवलगढ़ द्वारा 12 मार्च 25 को कलक्टर कार्यालय में भेजे गए अभिशंषा पत्र के आधार पर शर्तों के साथ यह अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया है। शर्तों के अनुसार जोहड़ का केचमेंट एरिया किसी भी स्थिति में प्रभावित नहीं होना चाहिए, मौके पर स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप अधिक से अधिक पौधे लगाए जावें, किसी भी प्रकार की जन भावना आहत नहीं होनी चाहिए, मौके पर पारिस्थितिक तंत्र का ध्यान रखते हुए जानवरों, पशु पक्षियों व जीव जंतुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए, जोहड़ का प्राकृतिक स्वरूप नहीं बदलना चाहिए, जोहड़ के केचमेंट एरिया में बिना उपचारित किया जल किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाए, पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकतम कार्य किया जाए तथा स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज परियोजना से आबादी पर किसी भी स्तर पर विपरीत प्रभाव नहीं होना चाहिए।
गोरक्षा दल ने जोहड़ से मिट्टी उठाने का किया विरोध
ढेढ़ाणा जोहड़ से गुरुवार सुबह किसी व्यक्ति ने जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रोलियों के माध्यम से मिट्टी खुदवाकर दूसरी जगह ले जाना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना पर गोरक्षा दल के दर्जनों सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने उपखंड अधिकारी को इस बाबत सूचना की और जोहड़ की मिट्टी भरकर ले जा रही ट्रैक्टर ट्रोलियों का विरोध किया। कुछ देर बाद उपखंड अधिकारी जयसिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार हरदयालसिंह, गिरदावर गणेश व ढाका की ढाणी हल्का पटवारी महेश मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर ट्रोलियों व जेसीबी ऑपरेटर को पाबंद करके मौके से रवाना किया। विरोध करने वालों में नवलगढ़ गोरक्षा दल अध्यक्ष भैंरूसिंह राठौड़, रमेश दीक्षित, छगन चैनपुरिया, शुभम जांगिड़, अशोक सैनी, संदीप सैनी, विक्टोरि सैनी, गौरव पारासर, मयूर शर्मा, लोकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।