चिड़ावा में न्यायिक सुविधाओं का विस्तार:अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट का उद्घाटन, जिला जज ने किया शुभारंभ
चिड़ावा में न्यायिक सुविधाओं का विस्तार:अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट का उद्घाटन, जिला जज ने किया शुभारंभ

चिड़ावा : राजस्थान के चिड़ावा में न्यायिक सुविधाओं का विस्तार हुआ है। न्यायालय परिसर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के नए भवन का उद्घाटन जिला सेशन न्यायाधीश दीपा गुर्जर ने किया। उन्होंने कहा कि इस नए कोर्ट से क्षेत्र के लोगों को न्याय प्राप्ति में सहूलियत होगी। कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश योगेश जोशी और न्यायिक मजिस्ट्रेट संध्या पूनिया ने भी शिरकत की। उपखंड अधिकारी नरेश सोनी और बार एसोसिएशन अध्यक्ष शीशराम बोला भी मौजूद रहे।
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इनमें उपाध्यक्ष राजेश भाटिया, सचिव विकास सैनी, सह-सचिव दीपक स्वामी और कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा शामिल रहे। पुस्तकालयाध्यक्ष विकास कुमार और वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मपाल सिंह भी उपस्थित थे। समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ता और न्यायालय कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम की सफलता में स्थानीय बार के सदस्यों और न्यायालय कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।