[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दावते इफ़्तार व 159वा यौमे विशाल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

दावते इफ़्तार व 159वा यौमे विशाल

दावते इफ़्तार व 159वा यौमे विशाल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : शोयब अली खान

फतेहपुर :  ख़ानक़ाहे आलिया नजमिया सुलैमानिया फ़ख़रिया निज़ामिया चिश्तिया बहिश्तिया फ़तेहपुर शेखावाटी में 159वें यौमे विसाल के मौके पर आइन्दा 12 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 को मुनअक़ीद होने वाले 159 वें सालाना उर्स मुबारक आफ़ताबे शेखावाटी हज़रत ख़्वाजा हाजी मुहम्मद नजमुद्दीन साहिब सुलैमानी चिश्ती अल्फ़ारूक़ी रदियल्लाहु अन्हु के पोस्टर का इजरा (विमोचन) दरगाह के सज्जादानशीन व मुतवल्ली हुज़ूर नसीरे मिल्लत और शहज़ादा ए हुज़ूर नसीरे मिल्लत के दस्ते मुबारक से किया गया। इस मौके पर राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री राजेंदर सिंह जी गुड्डा व शहर फ़तेहपुर व अन्य कई शहरों के कई मुअज़्ज़िज़ हज़रात ने भी शिरकत की। प्रोग्राम के आखिर में हुज़ूर नसीरे मिल्लत ने फ़ातिहा ख़्वानी कर मुल्क में अमन चैन और तरक़्क़ी के लिए दुआ ए ख़ैर फ़रमाई।

Related Articles