रीको मोड़ पर पिकअप और बाइक में भिड़ंत:मजदूर की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत, पिकअप ड्राइवर के खिलाफ दर्ज करवाया मामला
रीको मोड़ पर पिकअप और बाइक में भिड़ंत:मजदूर की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत, पिकअप ड्राइवर के खिलाफ दर्ज करवाया मामला

रींगस : भोपतपुरा रीको मोड पर सड़क हादसे में घायल हुए युवक की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिस पर मृतक के भाई ने बुधवार को पिकअप चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही पूर्वक पिकअप चलाकर टक्कर मारने का मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि ललित हरितवाल निवासी भोपतपुरा ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसका भाई नेमीचंद हरितवाल (31) पुत्र प्रभाती लाल जाट निवासी भोपतपुरा रीको क्षेत्र परसरामपुरा में मजदूरी का काम करता है। 13 मार्च की शाम को रीको क्षेत्र में मजदूरी के काम से निवृत होकर बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर स्थित रीको मोड़ के पास पिकअप चालक ने पिकअप को गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक के पीछे टक्कर मार दी। जिसमे उसका भाई नेमीचंद घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए राजकीय उप जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां पर हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया। एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर में इलाज के दौरान नेमीचंद की मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच प्रारंभ कर दी।