[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतनगढ़ नगरपालिका के परिसीमन में उलझा देराजसर गांव:लूंछ पंचायत ने किया किनारा, ग्रामीण चाहते हैं पंचायत में ही रहना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

रतनगढ़ नगरपालिका के परिसीमन में उलझा देराजसर गांव:लूंछ पंचायत ने किया किनारा, ग्रामीण चाहते हैं पंचायत में ही रहना

रतनगढ़ नगरपालिका के परिसीमन में उलझा देराजसर गांव:लूंछ पंचायत ने किया किनारा, ग्रामीण चाहते हैं पंचायत में ही रहना

रतनगढ़ : रतनगढ़ नगरपालिका के परिसीमन में गांव देराजसर की स्थिति पेचीदा हो गई है। वर्तमान में यह गांव ग्राम पंचायत लूंछ के अधीन है। नए परिसीमन के बाद इसे नगरपालिका में शामिल किया जाएगा। देराजसर के ग्रामीण इस बदलाव के खिलाफ हैं। वे ग्राम पंचायत लूंछ में ही रहना चाहते हैं। इस संबंध में वे लगातार ज्ञापन दे रहे हैं। दूसरी तरफ, ग्राम पंचायत लूंछ ने देराजसर से नाता तोड़ लिया है। लूंछ के सरपंच संपत नायक और ग्रामीणों ने नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि लूंछ पंचायत की जनसंख्या लगभग तीन हजार है। इसमें ढाई हजार मतदाता हैं। पंचायत सभी आवश्यक शर्तें पूरी करती है। उन्होंने कहा कि देराजसर को नगरपालिका में शामिल करने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

Related Articles