[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं केंद्रीय सहकारी बैंक में सहकारिता पर कार्यशाला आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं केंद्रीय सहकारी बैंक में सहकारिता पर कार्यशाला आयोजित

झुंझुनूं केंद्रीय सहकारी बैंक में सहकारिता पर कार्यशाला आयोजित

झुंझुनूं : झुंझुनूं केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय में मंगलवार को सहकारिता एवं अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन बैंक एवं राइसेम, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को समितियों के व्यवसाय वृद्धिकरण एवं विविधीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।

बैठक में केंद्र सरकार द्वारा प्रयोजित विभिन्न योजनाओं जैसे राष्ट्रीय सहकारी निर्यात समिति, राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक लिमिटेड एवं भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता लेने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा, “सहकार से समृद्धि” अभियान के अंतर्गत सीएससी, जन औषधि केंद्र एवं खरीद केंद्रों के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता से जोड़ा जा सके और उन्हें इसका लाभ मिले। नवाचार के रूप में बैंक द्वारा क्यूआर कोड सुविधा प्रारंभ की गई, जिससे ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग में अधिक सहूलियत मिलेगी। बैठक में अतिरिक्त निदेशक राइसेम कृति शर्मा, भूमि विकास बैंक सचिव संजीव कुमार, केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक संदीप शर्मा, अधिशासी अधिकारी सुमन चाहर, रंजना स्वामी, वरिष्ठ प्रबंधक नरेश कुमार सहित बैंक के अधिकारीगण एवं समिति व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

Related Articles