[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना की गणेश्वर सीएचसी में एमआरएस की बैठक:विकास से जुड़े 6 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, छात्राओं का होगा मेडिकल चेकअप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना की गणेश्वर सीएचसी में एमआरएस की बैठक:विकास से जुड़े 6 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, छात्राओं का होगा मेडिकल चेकअप

नीमकाथाना की गणेश्वर सीएचसी में एमआरएस की बैठक:विकास से जुड़े 6 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, छात्राओं का होगा मेडिकल चेकअप

नीमकाथाना : गणेश्वर के सीएचसी अस्पताल में मंगलवार को एसडीएम राजवीर यादव की अध्यक्षता में एमआरएस की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विकास से जुड़े 6 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। एसडीएम यादव ने एक अप्रैल से एक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस अभियान के तहत कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं का मेडिकल चेकअप किया जाएगा। यह पहल गणेश्वर से शुरू होकर पूरे नीमकाथाना उपखंड क्षेत्र में चलेगी। प्रत्येक छात्रा का हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा। इससे हर तीन महीने में उनकी नियमित जांच की जा सकेगी।

अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। वर्तमान में 567 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं। एसडीएम ने हीट वेव से बचाव के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही मरीजों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। अस्पताल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए। इनमें इन्वर्टर बैटरी, कंप्यूटर सेट, आरओ, कुर्सियों की मरम्मत और ओपीडी पर्ची प्रिंटिंग मशीन शामिल हैं। विशेष रूप से, एक माह के भीतर सीएचसी का नया भवन भी शुरू हो जाएगा।

Related Articles