[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुत्र की पुण्यतिथि पर पिता ने लगाया रक्तदान शिविर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़तारानगरराजस्थानराज्य

पुत्र की पुण्यतिथि पर पिता ने लगाया रक्तदान शिविर

323 यूनिट रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

तारानगर : निकटवर्ती गाँव ढाणी छत्तूसिँह निवासी प्रतापसिँह राठौड़ ने अपने पुत्र स्व. योगेंद्र सिँह राठौड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर तारानगर के एम के मल्टीस्पेशलिस्टी क्लिनिक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया। स्व. योगेंद्र सिंह राठौड़ के भाई राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिँह राठौड़ ने बताया कि शिविर में युवाओं ने हर्षोल्लास के साथ रक्तदान किया। इस प्रकार शिविर में कुल 323 लोगों ने रक्तदान किया। राठौड़ परिवार द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए। शिविर में चूरू के भरतिया व स्वास्तिक ब्लड बैंक की टीमों ने सेवाएं दी। डॉ सूरज, डॉ जुबेर, डॉ मनोहर, डॉ उर्मिला यादव, दिलीप कुमार, मोहसिन, आदि। इस मोके पर शीला शेखावत राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना कार्यकारी अध्यक्ष,राकेश जांगिड़, संदीप राठौड़, प्रदीप सिँह, गिरवर सिँह, कानसिंह, रणजीत, सुनील सैनी, राजू सिँह, धर्मवीर सिँह, सुभाष खिचड़, अमित मित्तल, रोहित भाकर, रामचंद्र सिद्ध सहित काफी लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर एम के मल्टीस्पेशलिस्टी क्लिनिक के ओनर शैलेन्द्र सिंह राठौड़, डॉ विरेन्द्र सोलंकी, अस्पताल स्टॉफ से आरती, हरीश कुमार, जी एन एम स्टॉफ से सरिता ने रक्तदान शिविर मे मुख्य भूमिका निभाई।

Related Articles

14:17