सीकर में मेडिकल स्टोर पर पथराव करने वाले 5 पकड़े:बाइक पर आकर की थी पत्थरबाजी, दोस्त के साथ बाहर खड़ा था संचालक
सीकर में मेडिकल स्टोर पर पथराव करने वाले 5 पकड़े:बाइक पर आकर की थी पत्थरबाजी, दोस्त के साथ बाहर खड़ा था संचालक

सीकर : सीकर की कोतवाली थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 15 मार्च की रात सीकर के सालासर बस स्टैंड पर मेडिकल स्टोर पर पथराव करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पत्थर फेंकने के लिए बाइक पर आए थे।
दोस्त प्रतीक चोटिल हुआ
थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ के अनुसार घटना 15 मार्च की रात करीब 10 बजे सालासर बस स्टैंड की है। इस संबंध में मेडिकल स्टोर संचालक धीरज कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया था कि वह 15 मार्च की रात करीब 10 बजे अपने दोस्त प्रतीक के साथ दुकान के बाहर खड़ा था। इसी दौरान करीब 7 से 8 मोटर साइकिल पर करीब 10 से 15 लड़के आए। जिन्होंने दुकान की तरफ पत्थर फेंकने शुरू किए। जिससे दोस्त प्रतीक चोटिल हो गया। इसके साथ ही दुकान पर हुए पथराव के चलते नुकसान हुआ।
सीसीटीवी कैमरे खंगाले
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू किया। आरोपियों की तलाश में घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे करीब 40 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर मामले में 5 आरोपी मोहम्मद आबिद,अरबाज,असीम, शाहिद और मोहम्मद आरीफ को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है। कोतवाली पुलिस के अनुसार जिस मेडिकल स्टोर पर पथराव की घटना हुई। सभी आरोपी उसके आसपास के इलाकों के ही रहने वाले हैं। जो रात के समय बाइक पर वहां घूमते रहते हैं।