मेहाड़ा गुजरवास में सांसद ओला का अभिनंदन गांव के खेल मैदान में स्टेडियम बनाने की घोषणा
मेहाड़ा गुजरवास में सांसद ओला का अभिनंदन गांव के खेल मैदान में स्टेडियम बनाने की घोषणा

खेतड़ीनगर : नांगलिया गुर्जरवास ग्राम पंचायत के मेहाड़ा गुजरवास में सांसद का नागरिक अभिनंदन व होली स्नेह मिलन समारोह हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि झुंझुनूं सांसद बृजेंद्र ओला थे। अध्यक्षता पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नांगल चौधरी विधायक मंजू चौधरी, कोटपूतली पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना, खेतड़ी प्रधान मनीषा गुर्जर, सुमेर सिंह महला, महेंद्र सिंह झाझडिया, सरपंच केवल राम गुर्जर, कुलदीप गुर्जर, महावीर प्रसाद तोगड़िया, श्रवण दत्त नारनौलिया, चुत्रीलाल चनेजा मौजूद थे। नांगलिया गुजरवास सरपंच एवं कार्यक्रम संयोजक प्रकाश अवाना के नेतृत्व में ग्रामीणों ने 51 किलो की माला पहनाकर सांसद ओला का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व लोकसभा में भी केसीसी प्रोजेक्ट के बंद प्लांटों को शुरू करने का मुद्दा उठाया था। सांसद ओला ने नांगलिया गुर्जरवास में शहीद कमलेश गुर्जर खेल मैदान में स्टेडियम बनाने की घोषणा की। सरपंच प्रकाश अवाना ने मांग पत्र प्रस्तुत किया। संचालन रूपचंद अवाना ने किया। खेतड़ी प्रधान मनीष गुर्जर ने पंचायत समिति से ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर संदीप कुमार सिंह, राजेश गाडराटा, प्रवीण जसरापुर, भागीरथ गोरीर, मूलाराम मुनीम, ताराचंद दायमा, कैप्टन पाबू दान सिंह आदि मौजूद रहे।