पिलानी में धर्मांतरण की गतिविधियों को लेकर रोष:हिंदू क्रांति सेना ने किया प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
पिलानी में धर्मांतरण की गतिविधियों को लेकर रोष:हिंदू क्रांति सेना ने किया प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

पिलानी : पिलानी में धर्मांतरण की गतिविधियों को लेकर हिंदू क्रांति सेना ने आजविरोध प्रदर्शन किया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास डूमोली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। विकास डूमोली ने बताया कि रविवार को पिलानी में पंचवटी के सामने बैंक कॉलोनी स्थित एक मकान में धर्मांतरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध किया।
संगठन ने इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस में नामजद शिकायत दर्ज कराई है। कार्यकर्ताओं की मांग है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। हिंदू क्रांति सेना ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विधानसभा में धर्मांतरण विरोधी बिल लाने की मांग करने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने वालों में हिन्दू क्रान्ति सेना के लोकेश डाडा, प्रशांत शर्मा, उम्मेद सिंह, अजीत सिंह, दीपक, विशाल, कुलदीप, यमन, मोहित, अनुज, गुरमीत, प्रदीप, नितीश, दीपांशु आदि कार्यकर्ता शामिल थे।