[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हैकाथॉन एण्ड नेशनल लेवल यूथ फेस्टिवल ‘साईट 2025’ में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय कि टीम सिगमोइड रही उपविजेता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बीकानेरराजस्थानराज्य

हैकाथॉन एण्ड नेशनल लेवल यूथ फेस्टिवल ‘साईट 2025’ में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय कि टीम सिगमोइड रही उपविजेता

छात्रों के रचनात्मक कौशल के प्रदर्शन करने का अवसर हैं हैकाथॉन : प्रो.अजय कुमार शर्मा, कुलपति

बीकानेर : शंकरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा ग्लोबल हैकाथॉन-इनोवेशन एण्ड स्टार्टअप कॉम्पिटिशन एण्ड नेशनल लेवल यूथ फेस्टिवल ‘साईट 2025’ में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की टीम सिगमोइड उपविजेता रही हैं। बीटीयू के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि बीटीयू के सहायक प्रोफेसर जय भास्कर एवं करतार सिंह सिद्धार्थ के निर्देशन में टीम सिगमोइड के 4 विद्यार्थी सौरभ सिंह जाट, विजेंद्र सिंह, वैभव पारीक और पियूष बामनिया ने प्रतिस्पर्धा के उपविजेता के रूप में 12500 का पुरस्कार भी प्राप्त किया। टीम को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कुलपति प्रो अजय कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे देश के युवा प्रतिभाओं से परिपूर्ण है एवं हैकाथॉन का आयोजन नवाचार और उत्कृष्टता की इस भावना को दर्शाता है। प्रतिभाओं को आगे लाने और उनके नवाचारो को उन्नत करने के लिए विश्वविद्यालय हमेशा प्रयासरत रहेगा। प्रतिभा के समुचित अवसर देकर उनके कौशल की विकसित करना आवश्यक है।

आज सम्पूर्ण देश में अभियांत्रीकी के क्षेत्र नित्य नवीन तकनीको और अनुसन्धान को बढ़ावा मिला है। डीन एकेडमिक्स डॉ यदुनाथ सिंह ने कहा कि हैकाथॉन छात्रों को अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन करने का सर्वोतम अवसर प्रदान करता है। आज के विद्यार्थी कल का भविष्य है इसे प्रतियोगिता में भाग लेने से उनमे आत्मविश्वास विकसीत हुआ हैं और आने वाले कल के लिए वे देश के विकास में अपना योगदान दे पाएंगे। गौरतलब है की हैकाथॉन, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के नवाचार प्रकोष्ठ द्वारा एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रों को हमारे दैनिक जीवन में आने वाली कुछ समस्याओं को हल करने के लिए एक मंच प्रदान करना है और इस प्रकार उत्पाद नवाचार की संस्कृति और समस्या-समाधान का कौशल विकसित करना है।

Related Articles