सहजूसर में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल:मूलाराम गोदारा ने सैकड़ों रोजेदारों को दी इफ्तार की दावत, मांगी देश में अमन की दुआ
सहजूसर में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल:मूलाराम गोदारा ने सैकड़ों रोजेदारों को दी इफ्तार की दावत, मांगी देश में अमन की दुआ

चूरू : चूरू के गांव सहजूसर में रविवार को गंगा-जमुनी तहजीब का अनूठा उदाहरण देखने को मिला। गांव के युवा मूलाराम गोदारा ने रोजेदारों के लिए इफ्तार की दावत का आयोजन किया। इस मौके पर सैकड़ों रोजेदारों ने एक साथ इफ्तार की। रोजा खुलने के बाद सभी ने देश में अमन और शांति की दुआ मांगी। गांव के इनायत खान ने कहा कि हिंदू भाइयों द्वारा मुस्लिम भाइयों को इफ्तार की दावत देना सामाजिक समरसता का बेहतरीन उदाहरण है। कार्यक्रम की सफलता में गांव के युवाओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आयोजन से गांव में एकजुटता और भाईचारे का माहौल और मजबूत हुआ। यह आयोजन साम्प्रदायिक सौहार्द की एक अनूठी मिसाल बनकर सामने आया।