[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घर की होद में मिला 17-दिन की बच्ची का शव:दो घंटे से लापता थी; डिलीवरी के बाद मां-बेटी के घर लौटने पर हुआ था स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

घर की होद में मिला 17-दिन की बच्ची का शव:दो घंटे से लापता थी; डिलीवरी के बाद मां-बेटी के घर लौटने पर हुआ था स्वागत

मासूम के पिता ने कराया जन्म देनी वाली मां के खिलाफ हत्या का केस

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में 17 दिन की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दो घंटे तक मां और परिजन उसकी तलाश करते रहे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में बने होद का ढक्खन खोलकर देखा तो उसमें बच्ची का शव तैरता मिला। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, घटना के समय घर में सिर्फ बच्ची की मां निशा उर्फ आचकी सैनी और उसकी 3 साल की बड़ी बेटी नाहिरा मौजूद थीं। जब बच्ची लापता हुई, तो नाहिरा ने बताया कि घर में दो अजनबी व्यक्ति आए थे। बयान के बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए है।

28 फरवरी को हुआ था जन्म, 3 मार्च को आई थी घर

झुंझुनूं कोतवाली थाना एएसआई पवन कुमार के अनुसार- झुंझुनूं शहर के वार्ड नंबर 53 नयाबास में प्रताप सैनी का परिवार रहता है। उनके छोटे बेटे पंकज सैनी की पत्नी निशा उर्फ आचकी ने 28 फरवरी को अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया था। अस्पताल में भर्ती रहने के बाद 3 मार्च को उन्हें छुट्टी मिली और वह नवजात बच्ची सोनिया को लेकर घर पहुंची। घर आने पर परिवार की महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार नवजात का स्वागत किया।

फसल कटाई के लिए गए थे परिवार के सदस्य

घटना के दिन परिवार के सभी सदस्य खेत में फसल कटाई के लिए घर से निकल गए थे। घर में केवल बच्ची की मां निशा और उसकी बड़ी बेटी नाहिरा मौजूद थीं। करीब एक घंटे बाद निशा ने रोते-बिलखते परिवार के अन्य सदस्यों को फोन कर बताया कि उसकी 17 दिन की बेटी सोनिया गायब हो गई है। परिवार के सदस्य काम छोड़कर तुरंत घर पहुंचे और पूरे मोहल्ले के लोग बच्ची की तलाश में जुट गए। करीब एक घंटे तक घर और आस-पास के इलाके में खोजबीन की गई, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला।

घर की पानी की होद में मिला शव

बच्ची के न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आने के बाद जब घर में बनी पानी की होद का ढक्कन खोला गया, तो वहां 17 दिन की मासूम सोनिया का शव तैरता हुआ मिला। यह दृश्य देखकर परिवार और मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया, फिर परिजनों के सुपुर्द किया।

घर के परिसर में ही बने पानी के टैंक में मां ने बेटी को फेंक दिया और वारदात के बाद ढक्कन बंद कर दिया। पुलिस जांच करने पहुंची तो टैंक में बच्ची की बॉडी मिली।
घर के परिसर में ही बने पानी के टैंक में मां ने बेटी को फेंक दिया और वारदात के बाद ढक्कन बंद कर दिया। पुलिस जांच करने पहुंची तो टैंक में बच्ची की बॉडी मिली।

मां- पिता सदमे में, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

घटना के बाद बच्ची की मां निशा और पिता पंकज सदमे में हैं। परिवार के अन्य सदस्य भी गहरे दुःख में डूबे हुए हैं। परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने और कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

मासूम के पिता ने कराया जन्म देनी वाली मां के खिलाफ हत्या का केस

नयाबास निवासी पंकज सैनी खेती व हलवाई का काम करता है। पंकज के दो बेटियां थी। सबसे बड़ी दो साल की नाहिरा तथा 17 दिन पहले हुई सोनिया। 28 फरवरी को ही सोनिया का जन्म हुआ था। तीन मार्च को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर बेटी को घर लेकर गए थे। सोनिया किसी परी से कम नहीं थी। घर में बनी होद, जिसमें बेटी को डुबोया।

इसलिए हुआ पति पंकज सैनी को पत्नी निशा पर शक :

प्रारंभ में परिजनों ने मर्ग रिपोर्ट दी थी, लेकिन घटनास्थल के हालात बता रहे थे कि मासूम की उसकी ही मां ने हत्या की है। क्योंकि घर पर वह अकेली ही थी। उसके ससुर रामप्रताप खेत में जाते समय मुख्य दरवाजे का कुंदा लगाकर गए थे। 17 दिन की मासूम चलकर या रंगकर भी चारपाई से दूर नहीं जा सकती। पानी के होद में गिर नहीं सकती है। दूसरा टंकी का ढक्कन भी बंद था। घर की चारदीवारी भी काफी ऊंची है। कोई बाहरी व्यक्ति भी अंदर नहीं आ सकता है। ऐसे में परिजनों का निशा पर शक गहरा गया। बाद में निशा की नणद व अन्य रिश्तेदारों ने उस पर दबाव बनाया तो उसने सच उगल दिया। इसके बाद पंकज सैनी ने पत्नी निशा उर्फ आचकी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया।

मृतक बच्ची की मां से आज होगी पूछताछ

पुलिस ने बताया कि निशा के बच्ची ऑपरेशन से हुई थी। घटना के बाद बच्ची की मां समेत परिवार के अन्य सदस्य शोक में है। मां ने अपनी बेटी को पानी की टंकी में क्यों डाला। इसके पीछे क्या कारण रहे। सोमवार को पूछताछ की जाएगी, इसके बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

झुंझुनूं कोतवाली थाना एएसआई पवन कुमार ने बताया- पिता पंकज सैनी की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

पिता पंकज सैनी की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बच्ची उसी घर के टैंक में मिली है। जब बच्ची लापता हुई, तो नाहिरा ने बताया कि घर में दो अजनबी व्यक्ति आए थे। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। – डीएसपी वीरेंद्र शर्मा ने बताया

Related Articles