सादुलपुर में 20 मिनट तक हुई तेज बारिश, गिरे ओले:गेहूं और चने की फसल को हुआ नुकसान, किसानों की बढ़ी चिंता
सादुलपुर में 20 मिनट तक हुई तेज बारिश, गिरे ओले:गेहूं और चने की फसल को हुआ नुकसान, किसानों की बढ़ी चिंता

सादुलपुर : सादुलपुर में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली। दोपहर तक तेज धूप के बाद आसमान में बादल छा गए। शाम 4 बजे थिरपाली छोटी, थिरपाली बड़ी, चाँद गोठी, गोविंद सिंह का बास, मामराज का बास सहित 6 से अधिक गांवों में 20 मिनट तक बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे।

थिरपाली छोटी के किसान संजय राठौड़ ने बताया कि तेज बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरने शुरू हो गए थे। ओलावृष्टि करीब 15 से 20 मिनट तक जारी रही। गेहूं और चने की फसल भी पककर तैयार हो चुकी है। बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है।