गैंगस्टर गोदारा गैंग का तीसरा बदमाश गिरफ्तार:नाम बदलकर हॉस्टल में छिप रहा था रंगदारी का आरोपी, होटल पर फायरिंग का भी आरोपी
गैंगस्टर गोदारा गैंग का तीसरा बदमाश गिरफ्तार:नाम बदलकर हॉस्टल में छिप रहा था रंगदारी का आरोपी, होटल पर फायरिंग का भी आरोपी

चूरू : चूरू पुलिस ने प्रॉपर्टी और बिल्डिंग मटेरियल व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से रंगदारी मांगने वाले गिरोह का यह तीसरा सदस्य है। कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि आरोपी शाहरुख उर्फ भादर (22) को भादरा से पकड़ा है। वह पिछले एक महीने से गिरफ्तारी से बचने के लिए अरबाज के नाम से मां सरस्वती बॉयज हॉस्टल में रह रहा था। आरोपी पहले भी चूरू की होटल सनसिटी पर फायरिंग और आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।
इस मामले में पहले ही मिक्की पिथीसर और आदिल झारीया को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एसपी जय यादव के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने आसूचना जुटाकर आरोपी को पकड़ा। गौरतलब है कि कोतवाली थाने में गैंगस्टर रोहित गोदारा समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। थानाधिकारी सुखराम चोटिया और सुरेन्द्र कुमार की टीम ने यह कार्रवाई की।