नवलगढ़ में गैर जुलूस में घुसा सांड:अफरा-तफरी मची; 650 जवान तैनात, 100 से ज्यादा सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी
नवलगढ़ में गैर जुलूस में घुसा सांड:अफरा-तफरी मची; 650 जवान तैनात, 100 से ज्यादा सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी
नवलगढ़ : नवलगढ़ में शुक्रवार को गैर जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई। जुलूस सुबह 8:15 बजे अंबेडकर पार्क से शुरू हुआ। इस बीच नानसा गेट पर अचानक एक सांड भीड़ में घुस आया। जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए स्थिति को संभाला और सांड को भीड़ से बाहर निकाला।
जुलूस चूणा चौक, पोदार गेट, मिंतर चौक, नाहरसिंह पार्क, नानसा गेट, पुरानी नगरपालिका वाली गली से होते हुए मरकज मस्जिद के पास दोपहर 12:27 बजे शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। 650 से अधिक पुलिसकर्मी, आरएसी के जवान तैनात किए गए। जुलूस मार्ग पर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। ड्रोन से भी निगरानी की गई। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भीड़ में मौजूद रहीं।
प्रशासन की ओर से कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तैनात रहे। इनमें एडीएम अजय कुमार आर्य, एसडीएम जयसिंह, डीएसपी राजवीरसिंह और सीआई सुगनसिंह प्रमुख हैं। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के तहसीलदार और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने को कहा गया है। संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया गया है। कलेक्टर और एसपी भी जुलूस की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन का पूरा ध्यान कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर है।
नवलगढ़ में निकाले गए जुलूस के PHOTOS…


इससे पहले नवलगढ़ के मंडी गेट इलाके में फागोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फूलों की होली और लोकगीतों ने समां बांध दिया। क्षेत्र के प्रतिष्ठित कलाकारों और नागरिकों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। लोगों ने गुलाल और फूलों की होली खेलकर परंपरागत तरीके से उत्सव मनाया। राजस्थानी फाग गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों पर उपस्थित जन झूमते नजर आए।

कार्यक्रम में लोक नृत्य और फाग गायन ने विशेष आकर्षण का केंद्र बना। फागोत्सव में एसडीएम जय सिंह और पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह ने शिरकत की। समाजसेवी कैलाश चोटिया और मनु स्वामी सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1970845


