झुंझुनूं के काटली नदी क्षेत्र में भीषण आग लगी:वनपाल बोला- 21 हजार से अधिक पौधे जले, आग बुझाने के प्रयास जारी
झुंझुनूं के काटली नदी क्षेत्र में भीषण आग लगी:वनपाल बोला- 21 हजार से अधिक पौधे जले, आग बुझाने के प्रयास जारी

झुंझुनूं : जिले के सुल्तान के पास सोलाना इलाके में काटली नदी क्षेत्र में आज भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर में आग लगी, जिसने धीरे- धीरे विकराल रूप ले लिया।
आग इतनी तेज थी कि इसने कुछ ही देर में काफी बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारण वन विभाग की ओर से लगाए गए 20 हजार से अधिक पौधे भी जलकर नष्ट हो गए।
आग लगने की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।
वनपाल मुकेश कुमार ने बताया कि काटली नदी क्षेत्र में भीषण आग लगी है। यह घटना सोलाना गांव की है। फायर ब्रिगेड, जेसीबी और पानी के टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा लगाए गए 21 हजार से अधिक पौधे जलकर नष्ट हो गए हैं। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने का कारणों अभी तक पता नहीं चल पाया है।