शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग:पटाखों के फटने की आवाज सुनकर सहमे लोग, लोगों ने पानी डालकर पाया काबू
शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग:पटाखों के फटने की आवाज सुनकर सहमे लोग, लोगों ने पानी डालकर पाया काबू

चिड़ावा : चिड़ावा शहर में एक आइसक्रीम दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। यह दुकान परमहंस पंडित गणेश नारायण मार्ग पर गायत्री मंदिर के सामने स्थित है।
दुकान में रखे पटाखों में भी आग लग गई। पटाखों के फटने की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए सामने बनी पानी की टंकी से पानी लेकर आग बुझाई।
आग से दुकान में रखा आइसक्रीम का फ्रिज क्षतिग्रस्त हो गया। दुकानदार को हजारों रुपए का नुकसान हुआ। करीब बीस मिनट तक धुएं के कारण लोगों की भीड़ जमा रही।
नगरपालिका के कर्मचारी दीपक जांगिड़ और अन्य कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।