होली-रमजान को लेकर सीएलजी की बैठक:एसडीएम व एएसपी ने कहा- त्योहारों को मिलकर मनाएं, माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
होली-रमजान को लेकर सीएलजी की बैठक:एसडीएम व एएसपी ने कहा- त्योहारों को मिलकर मनाएं, माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

चूरू : चूरू में होली और रमजान त्योहारों को लेकर कोतवाली थाना में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शांति समिति और सीएलजी के सदस्य शामिल हुए। एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। उन्होंने आने वाले त्योहारों होली, ईद, रामनवमी और हिंदू नव वर्ष के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि माहौल खराब होने की सूचना मिलते ही पुलिस को तुरंत सूचित करें। उन्होंने सभी से एक-दूसरे के त्योहारों में उत्साह से भाग लेने की अपील की।
कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि त्योहारों के दौरान पुलिस पूरी मुस्तैदी से नजर रखेगी। बैठक में पूर्व सभापति मुरलीधर शर्मा, शहर काजी अहमद अली, विमला गढ़वाल, विश्वनाथ शर्मा, सुरेश सारस्वत, रमजान खान, सुनील भाउवाला समेत कई सीएलजी और शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।