चिड़ावा में रेल यात्रियों की मांग:दिल्ली-रींगस ट्रेन का स्टॉपेज और 5 अन्य सुविधाओं के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन
चिड़ावा में रेल यात्रियों की मांग:दिल्ली-रींगस ट्रेन का स्टॉपेज और 5 अन्य सुविधाओं के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन

चिड़ावा : झुंझुनू के विधायक राजेंद्र भांभू को दैनिक रेल यात्री संघ चिड़ावा ने रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में यह ज्ञापन रेल मंत्री, महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक जयपुर के नाम दिया गया।
ज्ञापन में छह प्रमुख मांगें रखी गईं। पहली मांग में खाटू यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-रींगस मेला स्पेशल ट्रेन का चिड़ावा स्टेशन पर ठहराव और इसे जोधपुर तक स्थायी विस्तार की मांग की गई। दूसरी मांग में रेवाड़ी-सीकर ट्रेन को जयपुर तक बढ़ाने की मांग शामिल है। यह ट्रेन वर्तमान में सीकर जंक्शन पर 10 घंटे खड़ी रहती है।
तीसरी मांग में प्रयागराज-लालगढ़ ट्रेन के मौजूदा मार्ग को बनाए रखने की अपील की गई। यह ट्रेन तीन दिन लोहारू- चिड़ावा – झुंझुनूं- सीकर होकर चलती है। चौथी मांग में कोलकाता- मदार ट्रेन का विस्तार वाया झुंझुनूं, चिड़ावा होते हुए हिसार तक करने का प्रस्ताव रखा गया। यह ट्रेन वर्तमान में मदार जंक्शन पर 66 घंटे खड़ी रहती है।
पांचवीं मांग में हिसार- हड़पसर स्पेशल और उदयपुर सिटी- कटरा स्पेशल ट्रेन को स्थायी करने की मांग की गई। विधायक भांभू ने इन मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार, राजेश सिंह, अमिलाल सिंह, दिनेश कुमावत, आर्यन वर्मा और अभिषेक सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।