नाबालिग का किडनैप कर सेक्स रैकेट में धकेला:3 महिलाओं समेत 6 बदमाश अपहरण कर ले गए मुंबई; एसपी से लगाई न्याय की गुहार
नाबालिग का किडनैप कर सेक्स रैकेट में धकेला:3 महिलाओं समेत 6 बदमाश अपहरण कर ले गए मुंबई; एसपी से लगाई न्याय की गुहार

टोंक : जिस नाबालिग बच्ची का महज 7 साल की उम्र में अपहरण हो गया था, वह अब 27 साल की उम्र में न्याय की गुहार लगा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। आरोपी उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामला डिग्गी थाना क्षेत्र का है।
युवती ने बताया कि जब वह 7-8 साल की थी, उस समय 3 महिलाओं समेत 6 लोग उसे परिजनों से छीनकर मुंबई ले गए। जब 14 साल की हुई तो उसे आरोपियों ने देह व्यापार में धकेल दिया। गंदा काम नहीं करने पर उसे भूखा-प्यासा रखा जाता था और उसके साथ मारपीट की जाती थी। आरोपी उसे कमरे में बंद कर मारपीट करते थे। मजबूरन उसे देह व्यापार के काम के लिए तैयार होना पड़ता। इस दौरान उसने एक बच्ची को भी जन्म दिया। उसने बताया कि आरोपी उसकी बेटी को भी देह व्यापार में धकेलना चाहते थे, इस दौरान एक दिन मौका पाकर वह अपनी बच्ची को लेकर भाग गई। अब आरोपी उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
उसने बताया कि वह इस मामले की डिग्गी थाने में 3 बार शिकायत दे चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद उसने समाज के प्रदेश अध्यक्ष को लेटर लिख मदद मांगी। समाज के प्रदेश अध्यक्ष के साथ उसने अपनी बच्ची को लेकर बुधवार शाम को एसपी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।