राजस्थान महिला रोलबॉल टीम ने लगातार तीसरी बार जीता गोल्ड:तमिलनाडु को गोल्डन गोल से हराया, पुरुष टीम फाइनल में यूपी से हारी
राजस्थान महिला रोलबॉल टीम ने लगातार तीसरी बार जीता गोल्ड:तमिलनाडु को गोल्डन गोल से हराया, पुरुष टीम फाइनल में यूपी से हारी

रींगस : तिरुचिरापल्ली में आयोजित 21वीं सीनियर नेशनल रोलबॉल चैंपियनशिप 2025 में राजस्थान की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
24 राज्यों की टीम शामिल हुई
प्रतियोगिता में 24 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। राजस्थान की महिला टीम ने लीग मैचों में मध्यप्रदेश, पांडिचेरी और आंध्रप्रदेश को हराया। क्वार्टर फाइनल में जम्मू कश्मीर को मात दी। सेमीफाइनल में मजबूत टीम महाराष्ट्र को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
गोल्डन गोल के जरिए निर्णय
फाइनल मुकाबला मेजबान तमिलनाडु और राजस्थान के बीच खेला गया। नियमित समय में मैच बराबरी पर रहा। एक्स्ट्रा टाइम में भी कोई निर्णय नहीं हो सका। अंत में गोल्डन गोल के जरिए राजस्थान ने मैच जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
पुरुष टीम फाइनल हारी
पुरुष वर्ग में भी राजस्थान की टीम ने शानदार खेल दिखाया। टीम ने लीग मैचों में असम और मध्यप्रदेश को हराया। प्री-क्वार्टर में गुजरात, क्वार्टर में महाराष्ट्र और सेमीफाइनल में झारखंड को मात दी। हालांकि फाइनल में उत्तर प्रदेश से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
महिला टीम से महला रोलबॉल एकेडमी की पूजा महला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पुरुष टीम में महिपाल महला, विकास और आशीष लांबा ने टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। खिलाड़ियों के रींगस लौटने पर रोलबॉल कोच पिंटूदयाल शर्मा समेत स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।