[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तातीजा धाम में बाबा उमद सिंह का नया मंदिर:श्रद्धालुओं की मौजूदगी में हुई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, भजन-कीर्तन और भंडारे का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तातीजा धाम में बाबा उमद सिंह का नया मंदिर:श्रद्धालुओं की मौजूदगी में हुई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, भजन-कीर्तन और भंडारे का आयोजन

तातीजा धाम में बाबा उमद सिंह का नया मंदिर:श्रद्धालुओं की मौजूदगी में हुई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, भजन-कीर्तन और भंडारे का आयोजन

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के तातीजा गांव में बाबा उमद सिंह महाराज के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ। मंदिर के कपाट खुलने के साथ समारोह की शुरुआत हुई। इसके बाद बाबा की दिव्य प्रतिमा की स्थापना की गई। बुहाना, बड़बड़, नरात, तातीजा और खरकड़ा सहित आसपास के गांवों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। भक्तों ने बाबा के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भजन-कीर्तन कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने बाबा उमद सिंह महाराज के भजनों की प्रस्तुति दी। श्रद्धालु भक्ति के रंग में सराबोर होकर झूमते रहे। मंदिर समिति के सदस्यों ने कहा कि ये मंदिर भक्तों की आस्था का प्रतीक है। ये क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने सभी भक्तों और सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। श्रद्धालुओं ने बाबा के मंदिर में निशान चढ़ाकर और धोक लगाकर खुशहाली की कामना की।

Related Articles