रोडवेज की अनुबंधित बस में रिटायर्ड सूबेदार से मारपीट:फ्री यात्रा के बावजूद कंडक्टर की मनमानी
रोडवेज की अनुबंधित बस में रिटायर्ड सूबेदार से मारपीट:फ्री यात्रा के बावजूद कंडक्टर की मनमानी

झुंझुनूं : सरकारी नियमों के बावजूद रोडवेज बसों में कंडक्टरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला रिटायर्ड सूबेदार सुरेश कुमार के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का सामने आया है। सुरेश कुमार रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का पेपर देकर अपने गांव लौट रहे थे, झुंझुनू में पुलिस लाइन रेलवे फाटक के पास बस के कंडक्टर और ड्राइवर ने बदसलूकी की और उन्हें जबरन बस से उतार दिया।
यह है पूरा मामला
रिटायर्ड सूबेदार सुरेश कुमार ने बताया कि वे सीकर से झुंझुनूं के लिए रोडवेज की अनुबंधित बस में सवार हुए थे। सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी है, उन्होंने अपने RPF परीक्षा का एडमिट कार्ड दिखाया। लेकिन कंडक्टर ने इसे मानने से इनकार कर दिया और उनसे किराया मांगने लगा।

जब सुरेश कुमार ने सरकार की निःशुल्क यात्रा योजना का हवाला दिया, तो कंडक्टर और ड्राइवर ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। झुंझुनूं के पास पुलिस लाइन रेलवे फाटक पर पहुंचते ही ड्राइवर ने उनके साथ मारपीट की और जबरन बस से नीचे उतार दिया।
स्थानीय लोगों ने की मदद
मारपीट की घटना के बाद आसपास के लोगों ने रिटायर्ड सूबेदार सुरेश कुमार की मदद की और उन्हें दोबारा बस में बैठने में सहायता की। लेकिन जब बस झुंझुनूं रोडवेज बस स्टैंड पहुंची, तो वहां भी कंडक्टर और ड्राइवर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और गाली-गलौज करने लगे।
सरकारी योजना की उड़ रही धज्जियां
राज्य सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है, लेकिन अनुबंधित बसों में तैनात कुछ चालक और परिचालक इस सुविधा का लाभ परीक्षार्थियों को नहीं दे रहे। इस घटना से साफ है कि रोडवेज में नियमों की अनदेखी की जा रही है और यात्रियों के साथ मनमानी हो रही है।
प्रशासन से की न्याय की मांग
रिटायर्ड सूबेदार सुरेश कुमार ने इस घटना को लेकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने संबंधित बस चालक और कंडक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है
रोडवेज सीकर के प्रबंधक राजू मीणा ने बताया कि परीक्षा का एडमिट कार्ड दिखाने के ऊपर परीक्षार्थी को निशुल्क यात्रा करवाई जा रही है अगर ऐसी कोई शिकायत आई है तो कार्रवाई की जाएगी