मेले के दौरान बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विशेष व्यवस्था:परीक्षार्थियों और वीक्षकों को पहचान पत्र दिखाने पर मिलेगी बैरिकेड्स से आने-जाने की छूट
मेले के दौरान बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विशेष व्यवस्था:परीक्षार्थियों और वीक्षकों को पहचान पत्र दिखाने पर मिलेगी बैरिकेड्स से आने-जाने की छूट

रींगस : रींगस में बाबा श्याम के फाल्गुनी वार्षिक लक्खी मेले के चलते नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्र में बैरिकेड्स लगाकर रास्ते बंद किए गए हैं। इस बीच बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए उपखंड अधिकारी और मेला मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार गुप्ता ने गुरुवार को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए।
उपखंड अधिकारी ने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और बैरिकेडिंग स्थलों पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। इसलिए उपखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में वीक्षकों और विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बोर्ड परीक्षा के वीक्षक और परीक्षार्थी जब अपना पहचान पत्र दिखाएं, तो उन्हें आने-जाने में किसी तरह की बाधा न डाली जाए। यह व्यवस्था मेले के दौरान विशेष रूप से लागू रहेगी।