[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

होटल व्यवसायी पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:राजेश सैनी ने नवलगढ़ डीएसपी के सामने किया सरेंडर, तीन की पहले हो चुकी गिरफ्तारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

होटल व्यवसायी पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:राजेश सैनी ने नवलगढ़ डीएसपी के सामने किया सरेंडर, तीन की पहले हो चुकी गिरफ्तारी

होटल व्यवसायी पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:राजेश सैनी ने नवलगढ़ डीएसपी के सामने किया सरेंडर, तीन की पहले हो चुकी गिरफ्तारी

उदयपुरवाटी  : सीकर स्टेट हाईवे पर पहाड़िला में होटल व्यवसायी पर हुए हमले का मुख्य आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है। मामले में तीन आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक नाबालिग को डिटेन किया जा चुका है। घटना को लेकर उदयपुरवाटी में प्रदर्शन भी किए गए थे।

होटल व्यवसायी कैलाश सैनी पर हुए हमले के मामले में मुख्य आरोपी राजेश सैनी ने बुधवार रात नवलगढ़ डीएसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे नवलगढ़ घूमचक्कर के पास से गिरफ्तार किया। इस मामले में पहले ही तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें मोहित सिंह शेखावत, लालचंद सैनी उर्फ लाल बादशाह और हरियाणा निवासी निर्मल सिंह जाट शामिल हैं। पुलिस ने एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है।

हमले के मुख्य आरोपी राजेश सैनी को पुलिस ने नवलगढ़ घूमचक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
हमले के मुख्य आरोपी राजेश सैनी को पुलिस ने नवलगढ़ घूमचक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

घटना के बाद उदयपुरवाटी शहर में दो दिन तक बाजार बंद रहे। आंदोलनकारियों ने गोठड़ा थाना प्रभारी पर जांच में लापरवाही का आरोप लगाया था। इस पर झुंझुनूं एसपी ने मामले की जांच उदयपुरवाटी थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा को सौंप दी।

पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हुए समझौते में सात दिन में आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया था। नवलगढ़ डीएसपी राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश करेगी। वहां पुलिस आरोपी की रिमांड की मांग करेगी।

Related Articles