सरदारशहर में पीपल के पेड़ों की अवैध कटाई का विरोध:विहिप ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी दी
सरदारशहर में पीपल के पेड़ों की अवैध कटाई का विरोध:विहिप ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी दी

सरदारशहर : सरदारशहर में विश्व हिंदू परिषद ने मोचीवाड़ा स्थित हवेली में पीपल के हरे पेड़ों की अवैध कटाई के विरोध में प्रदर्शन किया। परिषद के वरिष्ठ सदस्य शिवदयाल पारीक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम डॉ. दिव्या चौधरी को मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि मोचीवाड़ा क्षेत्र की एक पुरानी हवेली में हरे पीपल के पेड़ों की अवैध कटाई हो रही है। कई बड़े पेड़ पहले ही काटे जा चुके हैं। चार से पांच बड़े पेड़ अभी भी खतरे में हैं। हिंदू धर्म में पीपल को ब्रह्मा का स्वरूप माना जाता है। यह पेड़ 24 घंटे ऑक्सीजन देता है, जो पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है।

विहिप ने चेतावनी दी है कि यदि अवैध कटाई नहीं रुकी और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो विभिन्न संगठनों के साथ बाजार बंद और धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान किसी जनहानि की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने के समय विहिप अध्यक्ष रोहिताश, शिवदयाल पारीक, किशोर स्वामी, हरीश जांगिड़, विष्णु भोजन, पंकज सैनी समेत कई कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद थे। विहिप ने धार्मिक और पर्यावरणीय विरासत की रक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।