[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुजुर्गों की नहीं हो पा रही है KYC:झुंझुनूं जिला पिछड़ा,अब तक सिर्फ 15 फीसदी हो पाई है,जिले को मिला था 29 हजार का लक्ष्य,अब तक हुई 4500 बुजुर्गों की KYC


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बुजुर्गों की नहीं हो पा रही है KYC:झुंझुनूं जिला पिछड़ा,अब तक सिर्फ 15 फीसदी हो पाई है,जिले को मिला था 29 हजार का लक्ष्य,अब तक हुई 4500 बुजुर्गों की KYC

बुजुर्गों की नहीं हो पा रही है KYC:झुंझुनूं जिला पिछड़ा,अब तक सिर्फ 15 फीसदी हो पाई है,जिले को मिला था 29 हजार का लक्ष्य,अब तक हुई 4500 बुजुर्गों की KYC

झुंझुनूं : आयुष्मान आरोग्य वंदना योजना में वृद्धजनों की ई-केवाइसी कराने में झुंझुनूं जिले ने 15.51 फीसदी उपलब्धि हासिल की है। अब भी 24 हजार 500 बजुर्गों को ई-केवाइसी का इंतजार है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 साल या उससे ज्यादा आयु के बुजुर्गों को अच्छी उपचार सुविधा देने के उद्देश्य से वर्ष 2024 में ही आयुष्मान वंदना कार्ड की शुरुआत की गई।

इस योजना में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करवाने के लिए ई-केवाईसी करवाई जा रही है। इसके लिए सरकार की ओर से प्रत्येक जिले को लक्ष्य आवंटित किया गया।इसमें झुंझुनूं जिले को 29 हजार बुजुर्गों की ई-केवाइसी करवाने का लक्ष्य दिया गया था।

इनमें से अब तक जिले में 4 हजार 500 बुजुर्गों की ई-केवाइसी अब तक करवाई जा चुकी है। जो लक्ष्य के मुकाबले 15.51 प्रतिशत है। ई-केवाइसी करने का काम अब भी जारी है। आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष एवं 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुर्जुगों को 5 लाख का हर वर्ष स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है।

योजना के तहत देशभर में सूचीबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों में वृद्धजन का 5 लाख रुपए तक का उपचार निःशुल्क किया जाएगा। योजना में पात्रता के लिए वय वंदना कार्ड बनाना आवश्यक है। जो ई-केवाइसी पूरी करवाने के बाद ही बनेगा।

ई-केवाइसी के लिए वृद्धजनों को केवल आधार कार्ड व मोबाइल नबर उपलब्ध करवाने होंगे। यह कार्ड आयुष्मान आरोग्य कार्ड से अतिरिक्त है। जिससे केवल वृद्धजन लाभान्वित होंगे।

कर रहे हैं पूरे प्रयास

झूंझुनूं सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर नें बताया कि आयुष्मान आरोग्य वय वंदना योजना में 70 साल व इससे अधिक आयु के वृद्धजन की ई-केवाइसी का सौ प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक 15.51 प्रतिशत उपलब्धि हासिल हुई है। दो महीनो से एप काम नहीं कर रहा है।एप शुरु होते ही ई-केवाइसी का काम दुबारा शुरु कर दिया जाएगा।

Related Articles