बाबा गंगानाथ शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, परसरामपुरा में स्व. दाखा देवी की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा
बाबा गंगानाथ शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, परसरामपुरा में स्व. दाखा देवी की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
परसरामपुरा : बाबा गंगानाथ शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में पूर्व ट्रस्टी स्व दाखा देवी पत्नी स्व. चुन्नीलाल घायल की तीसरी पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर उनके जीवन और सिद्धांतों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। पुण्यतिथि के मौके पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. मुकेश खैरवा ने स्व. दाखा देवी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा अपनाए गए सिद्धांतों और जीवन मूल्यों के महत्व को छात्र-छात्राओं के सामने रखा। उन्होंने बताया कि दाखा देवी का जीवन समर्पण, सेवा और मानवता के प्रति उनके योगदान का प्रतीक था।
इस अवसर पर उनके पोते विकास कुमार, सुरेश सैनी, डॉ. कैलाश, डॉ. सरिता, प्रो. सतवीर, प्रो. महेंद्र, प्रो. राम और संस्थान के सभी स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग को अपनाने का संकल्प लिया और उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का प्रयास करने की कसम खाई। यह श्रद्धांजलि सभा उनके योगदान और उनके विचारों को सम्मान देने के लिए आयोजित की गई, जिससे उनकी यादें हमेशा संस्थान में जीवित रहें।