चूरू में किसानों का प्रदर्शन:सांसद और पूर्व विधायक भी हुए शामिल, ओलावृष्टि का मुआवजा और बिजली-पानी की मांग की
चूरू में किसानों का प्रदर्शन:सांसद और पूर्व विधायक भी हुए शामिल, ओलावृष्टि का मुआवजा और बिजली-पानी की मांग की

सादुलपुर : चूरू के सादुलपुर में किसानों ने मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया। सांसद राहुल कस्वां और पूर्व विधायक कृष्णा पुनिया के नेतृत्व में किसान सड़कों पर उतरे। प्रदर्शनकारियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बकाया बीमा क्लेम और ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का मुआवजा देने की मांग की। किसान कृष्णा पुनिया के निवास से नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय तक पहुंचे।

सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि फसल खराबे का सैटेलाइट से आकलन गलत है। उन्होंने किसानों को विशेष पैकेज के तहत तत्काल मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने बताया कि रात 10 बजे से होने वाली बिजली कटौती से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि 119 करोड़ रुपए के बजट से 19 पानी की टंकियां बननी थीं। नवंबर 2021 से अब तक केवल 2 टंकियां ही बन पाई हैं। विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में पीने के पानी का गंभीर संकट है।
पूर्व विधायक कृष्णा पुनिया ने आरोप लगाया कि नगरपालिका और पंचायतराज के पुनर्गठन में पार्टीबाजी के आधार पर मनमानी हो रही है। जल जीवन मिशन के तहत 70 घरों में पानी पहुंचने का दावा झूठा है। पानी केवल फाइलों में घूम रहा है नलों में नही है। उन्होंने सिधमुख में बनने वाले आरओबी का काम शुरू करवाने की मांग की और कहा सरकार काम करवा नहीं रही, काम रोकने का काम कर रही है। पुनिया ने कहा वर्तमान विधायक गुंडागर्दी की राजनीति कर रहे हैं। सरकार ने किसानों का बाजरा खरीदने का वादा किया, मगर नहीं खरीदा।